“शिक्षक ही समाज की असली धरोहर हैं”
नालंदान सहोदया क्लस्टर द्वारा आयोजित “गुरु गरिमा उत्सव 2025” समारोह में "जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल" के दो प्रतिष्ठित पीजीटी शिक्षक, कुमार आदित्य मनोहर एवम् रितू राज कुमार को बेस्ट शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि विद्यालय परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे "J.P. Group of Education" के लिए अभूतपूर्व सम्मान है।
आज जब शिक्षा केवल ज्ञान हस्तांतरण तक सीमित नहीं रह गई है, ऐसे समय में इन दोनों शिक्षकों ने यह सिद्ध किया है कि सच्चा शिक्षक वह है, जो विद्यार्थियों के भीतर जिज्ञासा जगाए, आत्मविश्वास भरे और उन्हें जीवन की चुनौतियों से जूझने का सामर्थ्य दे। उनके योगदान ने न सिर्फ विद्यार्थियों को अकादमिक सफलता दिलाई है, बल्कि उन्हें अच्छे इंसान बनने की दिशा में भी मार्गदर्शन किया है।
इस अवसर पर "J.P. Group of Education" के माननीय सचिव श्री शैलेश कुमार ने भावपूर्ण शब्दों में कहा – “शिक्षक किसी भी संस्थान की धड़कन होते हैं। यह उपलब्धि हमारे लिए इसलिए विशेष है क्योंकि यह बताती है कि हमारी धड़कनें सही दिशा में धड़क रही हैं। “शिक्षक भविष्य की वह मिट्टी हैं, जिनसे समाज अपने सपनों की मूर्तियाँ गढ़ता है।” संस्थान की असली पहचान उसकी दीवारें नहीं, उसके शिक्षक होते हैं। जब शिक्षक अपने दायित्व को कर्मयोग समझकर निभाते हैं, तो शिक्षा मात्र नौकरी नहीं, बल्कि साधना बन जाती है। "J.P. Group of Education" का विश्वास है कि शिक्षा केवल करियर बनाने का साधन नहीं, बल्कि चरित्र गढ़ने की कला है और हमारे शिक्षक इस दर्शन को व्यवहार में बदल रहे हैं।
संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी श्री एस. दिवाकर एवम् विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर दोनों शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि यह सम्मान "जे. पी. इंटरनेशनल स्कूल" की शिक्षा परंपरा और संस्कार प्रणाली की शक्ति का जीवंत उदाहरण है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव रंजन ने भी गर्व व्यक्त करते हुए कहा – “शिक्षण एक साधना है, और हमारे शिक्षक इस साधना को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभा रहे हैं। उनका यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देता है कि शिक्षक दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि उस निःस्वार्थ कर्मयोग का उत्सव है, जिसे हमारे शिक्षक प्रतिदिन जीते हैं। यह सफलता हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।”
साथ ही, शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर पूरे विद्यालय समुदाय ने इस उपलब्धि को एक नई ऊर्जा और प्रेरणा के रूप में स्वीकार किया और सभी शिक्षकों को समाज-निर्माण की इस महान भूमिका के लिए अभिनंदन व शुभकामनाएँ अर्पित की।
 
 



 
 
 
 
 
 
 
.png) 
